चंडीगढ़. कोरोना महामारी (Coronavirus Scare) ने भारत में कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से किया गया है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. लेकिन देश में मौजूदा हालात के मद्देनजर इसे बढ़ाने के संकेत पीएम ने दिए हैं. इसी बीच हरियाणा (Haryana) के गुरूग्राम (Gurugram) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.इस फैसले के बाद अगर कोई शख्स लॉकडाउन अवधि के दौरान जरूरी काम से घर से बाहर निकलता है उसे मास्क पहनना जरूरी है.इस दौरान अगर किसी ने इस नियम को तोड़ा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, वेंटिलेटर-सर्जिकल मास्क, पीपीई किट को दी कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस से छुट
ANI का ट्वीट-
#Haryana: Gurugram district administration makes wearing of masks outside of home compulsory; any person found violating the instruction to be punishable under section 188 of Indian Penal Code
— ANI (@ANI) April 10, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार हरियाणा में कोरोना से संक्रमित कुल 201 मामले सामने आए हैं. जिसमे से 23 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है. वही गुरुग्राम में कोरोना से सबसे अधिक 32 मामले सामने आए हैं.