नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप भारत में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. लेकिन ताजा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. वही पंजाब और ओडिशा ने तो लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इसी बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि अरुणाचल कैबिनेट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर आज एक महीने के भीतर दूसरी बार बैठक की. इस बैठक में एक अहम फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम, डीसीएम, मंत्रियों और सभी विधायकों के 30 फीसदी वेतन में कटौती की गई है. इससे जो भी पैसा आएगा वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 घंटे में 896 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,761 हुई
ANI का ट्वीट-
In wake of #coronavirus pandemic, state cabinet met today for the second time in a month&rolled out several decisions. One among them being reduction of 30% salary of CM, DCM, Ministers & all MLAs to be used for fight against #COVID19.: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu (File pic) pic.twitter.com/VuiONSjMQ7
— ANI (@ANI) April 10, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जारी आंकड़ों की मानें तो भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 206 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6,761 पहुंच गयी है. वही देश में कोविड-19 के एक्टिव 6 हजार 39 केस है. जबकि 516 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
बता दें कि अरुणाचल कैबिनेट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर आज एक महीने के भीतर दूसरी बार बैठक की. इस बैठक में एक अहम फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम, डीसीएम, मंत्रियों और सभी विधायकों के 30 फीसदी वेतन में कटौती की गई है. इससे जो भी पैसा आएगा वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 घंटे में 896 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,761 हुई
ANI का ट्वीट-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जारी आंकड़ों की मानें तो भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 206 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6,761 पहुंच गयी है. वही देश में कोविड-19 के एक्टिव 6 हजार 39 केस है. जबकि 516 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.