उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण द्विवेदी का शुक्रवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 87 साल थी
कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में 1 मई तक लॉकडाउन की बढ़ेगी तारीख
#LockdownExtended: 1 मई तक बढ़ेगा राजस्थान में लॉक डाउन !
मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बैठक में हुआ फैसला,कुछ देर में हो सकती औपचारिक घोषणा,या फिर कल प्रधानमंत्री की VC के बाद होगी इसकी घोषणा...#RajasthanLockDown pic.twitter.com/tcoQAzPVPj— First India News Rajasthan (@1stIndiaNews) April 10, 2020
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 183 नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 903 पहुंच गई है.
The total number of coronavirus cases in the national capital on Friday climbed to 903, with 183 fresh cases and two deaths being reported in a day, according to Delhi government officials.— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2020
देश में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जाने-माने चिकित्सक पद्मश्री, डॉ. कल्याण बनर्जी का कहना है कि लाइलाज महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने में होम्योपैथी दवाएं असरदार साबित हो सकती हैं क्योंकि इन दवाओं से प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है
कोरोना को लेकर राजस्थान में आज 98 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैंराजस्थान में आज #COVID19 के 98 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 53 जयपुर से हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 561 है : राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2020
कोरोना संकट के बीच अरुणाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, सीएम-विधायकों, मंत्रियों और डीसीएम के वेतन में 30 फीसदी की होगी कटौती
In wake of #coronavirus pandemic, state cabinet met today for the second time in a month&rolled out several decisions. One among them being reduction of 30% salary of CM, DCM, Ministers & all MLAs to be used for fight against #COVID19.: Arunachal Pradesh CM Pema Khandu (File pic) pic.twitter.com/VuiONSjMQ7— ANI (@ANI) April 10, 2020
गुजरात में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 70 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह प्रदेश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है. इसके साथ ही इस महामारी से से अब तक राज्य में 19 लोगों की जान भी गई है.
70 new #COVID19 positive cases reported in Gujarat taking the total number of positive cases to 378, which includes 33 discharge and 19 deaths: Health Department, Gujarat— ANI (@ANI) April 10, 2020
हरियाणा में घर से बाहर जाने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नियम का पालन नहीं करने पर धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई.
#Haryana: Gurugram district administration makes wearing of masks outside of home compulsory; any person found violating the instruction to be punishable under section 188 of Indian Penal Code— ANI (@ANI) April 10, 2020
कोरोना वायस के चलते देश में 24 घंटे में 896 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही 37 लोगों जान भी गई है.
37 deaths, 896 new cases in last 24 hours, the sharpest ever increase in cases; India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 6761 (including 6039 active cases, 516 cured/discharged/migrated and 206 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/HbQKf5BMPt— ANI (@ANI) April 10, 2020
कोरोना वायस को लेकर पश्चिम बंगाल में 12 और नाए मामले सामने आए हैं. इस तरफ प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है.
12 more persons tested positive for #COVID19 in West Bengal. Total active cases in the state stand at 89: Rajiv Sinha, Chief Secretary of West Bengal pic.twitter.com/CKDddI982j— ANI (@ANI) April 10, 2020
भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बना हुआ है. देश में पिछले 12 घंटे में COVID-19 के 547 नए पॉजिटिव मामले सामने आए इसके साथ ही पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हुई. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है. इनमें से 5709 सक्रिय मरीज हैं. जबकि 504 मरीज इस जानलेवा बिमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस को लेकर जब संयुक्त राष्ट्र ने बैठक बुलाई तो यहां अमेरिका और चीन आमने-सामने आ गए.
अब तक अमेरिका UN-WHO के रोल पर सवाल खड़े कर रहा था, तो वहीं चीन ने यहां बैठक में दोनों की जमकर तारीफ की. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी इस वक्त दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई, जो अब दुनिया में अपने पैर पसार चुका है.
अमेरिका की तरफ से पहले भी आरोप लगाया गया था कि चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिलकर कोरोना वायरस की सच्चाई को छिपाया था, जिसका खामियाजा दुनिया भुगत रही है. इस बैठक में भी अमेरिका ने इस बात को दोहराया और अपील करते हुए कहा कि हर देश को सच के साथ सामने आने की जरूरत है. COVID-19 से अब तक पूरी दुनिया में 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं 95 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई है
इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ICU से बाहर आ गए हैं. हालांकि अभी वह अस्पताल में ही रहेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी. कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सोमवार की रात हालत बिगड़ने के बाद आईसीयू में एडमिट किया गया था.