पाकिस्तान के विवादित सिंगर ताहिर शाह (Pakistani singer Taher Shah) तो आपको याद ही होंगे अगर नहीं तो आपको याद दिला दे कि साल 2016 में अपने गाने 'एन्जेल’ (Angel) से ताहिर शाह ने ऑनलाइन सनसनी मचा दी थी. इसलिए नहीं कि उनका ये गाना काफी मजेदार था बल्कि इसलिए गाने के अंदाज से लेकर वीडियो में उनकी मौजूदगी ने सभी को खूब हंसाया. लोगों ने ताहिर के इस गाने की खूब खिल्ली उड़ाई. हालांकि इस गाने के चलते ताहिर को धमकियां भी मिलने लगी जिसके बाद खबर आई कि ताहिर ने पाकिस्तान छोड़ दिया है. ऐसे में अब ताहिर का अगला गाना फरिश्ता (Farishta) रिलीज हुआ है. पहले गाने एन्जेल की तरह फरिश्ता भी उतना ही बकवास है. लेकिन अच्छी बात ये है कि गाने में इस बार ताहिर की झलक नहीं दिखाई दे रही हैं.
दरअसल ये एक एनीमेशन वीडियो है. जिसके लिरिक्स, कांसेप्ट, स्टोरी, डायरेक्शन और आवाज सब ताहिर की हैं. गाने में ऐसा कुछ भी स्पेशल नहीं है. इस गाने के जरिये ताहिर बताते है कि बच्चे ही धरती के स्वर्गदूत है. बस यही बात इस गाने में सेंस पैदा करती है. इसके अलावा और कुछ नहीं.
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ताहिर का ये नया गाना आप अपनी रिस्क पर ही देखें. क्योंकि ये आपके कान के परदे के तकलीफ दे सकते हैं.