लॉकडाउन के बाद इंडिगो फ्लाइट्स में कुछ समय तक नहीं मिलेगा फूड, एयरपोर्ट बसों में होंगे सिर्फ 50 फीसदी यात्री
इंडिगो (Photo Credit- wikimedia commons)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बना हुआ है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा. लॉकडाउन के चलते ट्रेन से लेकर प्लेन तक सब बंद हैं. इस बीच एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फैसले लिए हैं. लॉकडाउन के खत्म होने और विमानों के फिर से उड़ान भरने के बाद इंडिगो बार-बार अपने विमानों की अच्छे तरीके से सफाई करेगा. इसके अलावा एयरलाइन कुछ वक्त के लिए विमान में भोजन नहीं परोसेगी अैर एयरपोर्ट बसों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी.

एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता ने शुक्रवार को कहा, "इन जैसी परिस्थितियों में कंपनियां वृद्धि या लाभ का प्रबंधन नहीं करती बल्कि नकदी के प्रवाह का प्रबंधन करती है. इसका मतलब है कि हमारा एकमात्र ध्यान नकदी के प्रवाह पर है. हम अपनी सभी निर्धारित लागतों का अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें कम करने के रास्ते तलाश रहे हैं."

रोनजॉय दत्ता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद इंडिगो की योजना सबसे पहले सेवाओं को शुरू करना तथा धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाना होगा. दत्ता ने शुक्रवार को कर्मचारियों को किए ईमेल में कहा, "हम हमेशा से सुरक्षा का अधिक ख्याल रखते हैं और अब हमें स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए हम अपनी कई संचालनात्मक प्रक्रियाओं को बदलने पर विचार कर रहे हैं. नई प्रक्रियाएं अभी तय नहीं हुई हैं."

इसमें कहा गया है, "लेकिन हम अपने विमानों को पहले के मुकाबले कई बार अच्छे तरीके से साफ करेंगे, हम कुछ समय के लिए विमान में भोजन परोसने की सेवा बंद करेंगे और हम अपने कोच को 50 प्रतिशत तक ही भरेंगे. हम जल्द ही नयी प्रक्रियाएं लेकर आएंगे."

बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. इसके साथ ही सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को इस अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने बंद के दौरान मालवाहक विमानों, तट पर हेलीकॉप्टर अभियानों, इलाज मुहैया कराने के लिए आवश्यक विमानों और विशेष उड़ानों को अनुमति दे रखी है.