जयपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. देश में ताजा हालात को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे पहले आज पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है जो 1 मई तक लागू रहेगा. वही ओडिशा ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच पंजाब की अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन और कर्फ्यू
ज्ञात हो कि कोरोना के मद्देनजर अधिकतर राज्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि पीएम जल्द ही इसे बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के पार चली गई है.
वही भारत में COVID-19 की चपेट में आने से 206 लोगों की मौत हुई है. साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,761 चली गई है. मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव कुल 6 हजार 39 मामले देश में हैं. जबकि 516 लोग ऐसे हैं जो इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.