कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या 6565 हो चुकी हैं, जबकि इसके चलते 239 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लगातार सरकारें लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने की अपील कर रही हैं और लॉकडाउन का पालन करने को कह रही हैं. तो वहीं बॉलीवुड भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई बढ़ चढ़कर आगे आ रहा है. कोई पैसे से तो कोई खाने की चीजें देकर लोगों की मदद कर रहा है. ऐसे में अब आमिर खान ने प्रशासन की तरफ से की जा रही कोशिशों के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
आमिर खान ने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर सभी का रहें डॉक्टर्स, पुलिस और बीएमसी अधिकारीयों की तारीफ़ की. आमिर ने लिखा कि डॉक्टर्स, नर्स, हॉस्पिटल, स्टाफ मेम्बर्स, महाराष्ट्र पुलिस, महाराष्ट्र एडमिनिस्ट्रेशन, बीएमसी स्टाफ और जरूरत किए सामने देने वाले सभी लोगों के काम सराहनीय हैं. सभी का शुक्रिया. यह भी पढ़े: COVID-19: सलमान खान और शाहरुख खान के बाद आमिर खान ने भी PM Cares Fund में किया दान!
— Aamir Khan (@aamir_khan) April 10, 2020
आपको बता दे कि आमिर खान लॉकडाउन से पहले अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त थे. ये हॉलीवुड की कल्ट फिल्म फारेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. जो साल के आखिरी में रिलीज होनी है. इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.