बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को एक ही दिन 19 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें सीवान के एक ही परिवार के 16 लोग शामिल हैं. इससे बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 58 तक पहुंच गई है.
केंद्र ने तत्काल प्रभाव से - वेंटिलेटर, फेस मास्क, सर्जिकल मास्क, PPE, कोरोना वायरस परीक्षण किट और इन्हें बनाने के लिए जरूरी इनपुट्स को मूल सीमा शुल्क और हेल्थ सेस में छूट दी है। 30 सितंबर 2020 तक छूट उपलब्ध: भारत सरकार
Centre has granted exemption from Basic Customs Duty & Health cess, on the import of the following goods, with immediate effect - ventilators, Face masks, surgical masks, PPEs, #COVID19 test kits,inputs for their manufacture. Exemption available upto 30th Sept 2020: Govt of India pic.twitter.com/b5TtnWHmOx— ANI (@ANI) April 9, 2020
असम में 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुके 70 हजार लोगों को रिहा किया जाएगा ऐसी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा ने दी.
Till tomorrow atleast 70,000 people will be released from 14-day quarantine: Himanta Biswa Sarma, Assam Minister pic.twitter.com/oRrQTZ6My6— ANI (@ANI) April 9, 2020
China is well aware of India’s consistent position on this issue. The Union Territory of Jammu & Kashmir has been, is and shall continue to be an integral part of India. Issues related to J&K are internal matter to India: Ministry of External Affairs https://t.co/mmCl8IAr97— ANI (@ANI) April 9, 2020
कोरोना संकट के बीच पंजाब सरकार ने भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
Masks are compulsory in Punjab now. Health Secretary is issuing a detailed advisory for the people. Just remember to wear mask when you step out of home for any emergency/essentials. A piece of clean cloth is all you need: Punjab CM Captain Amarinder Singh (File pic) #COVID19 pic.twitter.com/heTpYyPYmg— ANI (@ANI) April 9, 2020
मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों की पिटाई के मामले में एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस घटना को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शर्मनाक बताया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हजारीलाल रघुवंशी का गुरुवार को निधन हो गया.
अलीगढ़ में आज पहला COVID19 पॉजिटिव मामला दर्ज हुआ है. 22 वर्षीय युवक फिरोजाबाद का निवासी है और 12मार्च को अलीगढ़ शहर में जमात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आया था. दिल्ली के जमात कार्यक्रम से उनका कोई संबंध नहीं है: अलीगढ़ के जिलाधिकारी सी.बी. सिंह
अलीगढ़ में आज पहला #COVID19 पॉजिटिव मामला दर्ज़ हुआ है। 22 वर्षीय युवक फिरोजाबाद का निवासी है और 12मार्च को अलीगढ़ शहर में जमात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आया था। दिल्ली के जमात कार्यक्रम से उनका कोई संबंध नहीं है: अलीगढ़ के जिलाधिकारी सी.बी. सिंह pic.twitter.com/RhhGHpLNTq— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2020
मुंबई के धारावी में आज 3 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3 मौतों सहित 17 हो गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम
3 new #COVID19 positive cases have been reported in Dharavi of Mumbai today. The total number of positive cases here rises to 17 (including 3 deaths): Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/EHY99qEKVu— ANI (@ANI) April 9, 2020
इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी ग्लोसेस्टशायर ने कोरोनावायरस के कारण भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ करार रद्द कर दिया है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल की दो महिला रेजीडेंट चिकित्सकों पर कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर कथित रूप से हमला किया. चिकित्सकों ने हौज खास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण)अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सफदरजंग रेजीडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष मनीष के अनुसार, यह घटना रात करीब 9.30 बजे हुई जब दोनों डॉक्टर इलाके में फल खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकली थीं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की ये दोनों डॉक्टर कोविड-19 ड्यूटी पर नहीं हैं.
वहीं दिल्ली के बवाना में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने के शक में लोगों ने 22 वर्षीय युवक के साथ कथिततौर पर बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान बवाना के हरेवली गांव निवासी महबूब अली के रूप में हुई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पुलिस ने कहा कि अली तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गया था और 45 दिनों के बाद सब्जियों के एक ट्रक में बैठकर दिल्ली वापस आया. उसे आजादपुर सब्जी मंडी से पकड़ा गया था लेकिन चिकित्सीय परीक्षण के बाद छोड़ दिया गया था. पुलिस ने कहा कि जब वह अपने गांव पहुंचा तो अफवाह फैल गई कि अली की कोरोना वायरस फैलाने की योजना है.