Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
इस रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 13 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद परवेज़ हुसैन इमोन और कप्तान लिटन दास ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के करीब लेकर गए.
दोनों टीमों के बीच यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेले हैं. इस दौरान पंजाब की टीम ने सात मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, महज तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं. दूसरी तरफ, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेली हैं.
दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी है. इस दौरे के बाद बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान का भी दौरा करना है. हालांकि पाकिस्तान दौरे के लिए तारीखों को लेकर कुछ असमंजस बना हुआ है. लेकिन इससे पहले यूएई के खिलाफ यह दो मुकाबले बांग्लादेश की तैयारी के लिहाज से काफी अहम हैं. खासतौर पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए.
आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला मौजूदा सीजन में खूब चल रहा है. विराट कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस सीजन में जोश हेजलवुड ने अब तक 10 मैचों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट ले चुके हैं. वहीं, केकेआर के स्टार गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने 19.35 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ 2 पाइंट की जरूरत है. फिलहाल टीम के तीन मुकाबले बाकी हैं और अगर इनमें से दो में जीत हासिल कर लेती है, तो वह पाइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच सकती है. अधिकतम 22 पाइंट तक पहुंचने का मौका उनके पास है.
आरसीबी के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब हैं. आरसीबी ने अब तक इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं, इस दौरान आरसीबी की टीम आठ मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 12 में से पांच मैच जीते हैं और हार से वह प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में चलिए इस मुकाबले की प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर के लिए आगे की राह मुश्किल हैकेकेआर की टीम अधिकतम 15 पाइंट ही हासिल कर सकती है. ऐसे में केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ अपने मैच जीतने ही नहीं, बल्कि बाकी टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी.
इस मैच में आरसीबी की टीम के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले 10 सालों से अपने होम ग्राउंड यानी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा नहीं पाई है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी मैच 2015 में जीता था.
हर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण की व्यवस्था की अलग अलग होगी, जिससे क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख सकते हैं. तो तैयार हो जाइए इस क्रिकेटिंग उत्सव का आनंद उठाने के लिए, जहां रोमांचक मुकाबलों के साथ क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा.
बांग्लादेश की टीम यूएई के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 17 मई को और दूसरा मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा. बांग्लादेश की पिछले तीन सालों में यूएई के खिलाफ यह दूसरी बाइलेटरल टी20 सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच पिछली टी20 सीरीज साल 2022 में हुई थी. उस सीरीज को बांग्लादेश ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 50 निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 380 रन बनाए. स्कॉटलैंड की तरफ से कप्तान रिची बेरिंगटन ने सबसे ज्यादा 105 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान रिची बेरिंगटन ने 86 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाए. रिची बेरिंगटन के अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन ने 101 रन बनाए.
यूएई ने पिछले तीन सालों में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की मेजबानी की है, जबकि बांग्लादेश का टी20 सीरीज दौरा तीन सालों में यूएई का उनका दूसरा बाइलेटरल दौरा है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलकर यूएई की टीम टी20 एशिया कप के लिए अपनी तैयारी करना चाहेगी.
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधर ऑलराउंडर सुनील नारायण के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि आईपीएल में सुनील नारायण का कोहली पर खासा दबदबा रहा है. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए दोनों खिलाड़ियों के परस्पर आंकड़े जानते हैं.
इस रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 39 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
आरसीबी के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब हैं. आरसीबी ने अब तक इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं, इस दौरान आरसीबी की टीम आठ मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 12 में से पांच मैच जीते हैं और हार से वह प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं.
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. केकेआर की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, महज 15 मैच आरसीबी ने बाजी मारी है. वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं.
फिट हो चुके कैमरून ग्रीन वापसी के लिए तैयार हैं और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलने की मंजूरी दे दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि वही 15 सदस्यीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के तीन मैचों के टेस्ट दौरे में भी हिस्सा लेगी.