Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. साल 2023 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाएगा. इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं.
बता दें कि आर्यमान बिरला ने क्रिकेट में करियर बनाया. आर्यमान बिरला ने साल 2017-18 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. साल 2018 में आर्यमान बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने भी आईपीएल के लिए चुना था. इसके बाद साल 2019 में आर्यमान बिरला ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अबतक कुल 119 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान विराट कोहली ने 48.13 के औसत की मदद से 9145 रन बनाए है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 30 शतक, 7 दोहरे शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले है.
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 166 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.3 ओवर में महज 108 रन बनाकर सिमट गई.
दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, जबकि जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद लगाए बैठा है. घरेलू मैदान पर खेल रही जिम्बाब्वे की टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की अगुवाई अनुभवी सिकंदर रज़ा करते नजर आएंगे.
दूसरी तरफ, डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड ग्लीसन के अलावा एनरिक नॉर्टजे, इबरार अहमद, उस्मान तारिक और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 10 ओवर में 105 रन बनाने थे.
गेंदबाजी का पूरा जिम्मा ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगरवा पर होगा, इस साल मुजरबानी ने अब तक 22 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ, वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर जीत की उम्मीद करेगा. टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथों हैं. इसके साथ ही टीम में कई नए चेहरे हैं.
इससे पहले फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 21 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
बता दें कि दरवेश रसूली की कप्तानी में ही अफगानिस्तानी टीम ने इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था. दरवेश रसूली टीम के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान दरवेश रसूली ने कुल 51 रन बनाए थे. दरवेश रसूली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी 2024 में खेला था. इन दोनों के अलावा युवा स्पिनर नूर अहमद को सिर्फ टी20 टीम में मौका दिया गया है.
एडिलेड में किंग कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजर पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी. एडिलेड में 23 रन बनाते ही विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में 300 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका इन दिनों टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. इन टेस्ट सीरीज में हो रहे मैचों के रिजल्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस पर बहुत गहरा प्रभाव डाल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में हुए पहले मैच में टीम इंडिया की जीत, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद फाइनल की रेस बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंची है
इससे पहले आठवें मुकाबले में जापान के कप्तान कोजी हार्डग्रेव अबे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतकीय पारी खेली.
जुबैद अकबरी ने चार मैचों में 131.73 की स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए थे. टी20 सीरीज में जुबैद अकबरी को डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. इसके अलावा 24 साल के युवा बल्लेबाज दरवेश रसूली को भी टीम में शामिल किया गया है. टी20 सीरीज के लिए राशिद खान को कप्तानी दी गई है, जबकि वनडे सीरीज के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को कप्तान बनाया गया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रहीं और महज नौ रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की टीम ने महज 37.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से शर्मिन अख्तर ने सबसे ज्यादा 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से भारत में थे, जिनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की. कप्तानी संभालते हुए जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार प्रदर्शन किया. 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. एक विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह एक मामले में दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल सात वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, आयरलैंड की टीम ने महज एक ही मैच जीता हैं. जबकि, दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला.
दूसरे वनडे में आयरलैंड की कप्तान एमी हंटर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बना सकीं. आयरलैंड की तरफ से कप्तान एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
बता दें कि यह मैच बांग्लादेश महिला टीम के लिए 2025 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के अभियान को और मजबूत करने का अवसर होगा. बांग्लादेश ने पहले दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को करारी शिकस्त दी, दूसरे वनडे में फरगाना हक ने 50 रनों की संयमित पारी खेली.