दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर पांच लाख डॉलर की तस्करी के आरोप में पांच विदेशी गिरफ्तार
राजस्व आसूचना निदेशालय ने कथित रूप से तस्करी कर करीब पांच लाख डॉलर हांगकांग ले जाने की कोशिश कर रहे पांच विदेशी नागरिकों को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. ये सभी ताइवान के हैं और हांगकांग जा रहे थे. इनके सामान की जांच में 4,49,600 डॉलर (करीब 3,25,51,040 रुपये) मिले जो वे तस्करी कर हांगकांग ले जा रहे थे.