केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी विधायकों ने आरएसएस के घायल कार्यकर्ता से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Photo Credits: IANS)

मुजफ्फरनगर : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) और कई बीजेपी विधायकों ने घायल आरएसएस कार्यकर्ता सोमपाल सैनी से मेरठ के अस्पताल जाकर शनिवार को मुलाकात की. उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को कथित तौर पर सैनी को गोली मारी गई थी.

बीजेपी विधायक उमेश मलिक और विक्रम सैनी से अस्पताल जाकर मिलने वालों में शामिल थे. हबीबपुर गांव में आरएसएस ईकाई के प्रभारी सैनी को शुक्रवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

यह भी पढ़ें : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बीजेपी समर्थित एबीवीपी पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग में बाधा डालने और जातीय टिप्पणियां करने का लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (ग्रमीण) आलोक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी रोहित के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि सैनी जब खेत में गए थे तब उन पर आरोपी ने गोली चलाई. एक अन्य घटना में शुक्रवार को तीन लोगों ने घर की चारदीवारी के विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता महिपाल (48), उनके बेटे आयुष (21) और पीयूष (18) को गोली मार दी. तीनों गंभीर रूप से घायल हैं.