दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर पांच लाख डॉलर की तस्करी के आरोप में पांच विदेशी गिरफ्तार
गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

राजस्व आसूचना निदेशालय (Directorate of revenue intelligence) ने कथित रूप से तस्करी कर करीब पांच लाख डॉलर हांगकांग (Hong Kong) ले जाने की कोशिश कर रहे पांच विदेशी नागरिकों को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया.

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs) की प्रवर्तन ईकाई डीआरआई ने बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच विदेशियों को रोका.

यह भी पढ़ें : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छात्रों को ड्रग की आपूर्ति करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से करते थे तस्करी

ये सभी ताइवान के हैं और हांगकांग जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इनके सामान की जांच में 4,49,600 डॉलर (करीब 3,25,51,040 रुपये) मिले जो वे तस्करी कर हांगकांग ले जा रहे थे. 25 अगस्त को हांगकांग से भारत आए इन विदेशियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे एक बड़े माफिया का हिस्सा हैं जो विदेश से भारत में सोने की और भारत से विदेशी मुद्रा की तस्करी करता है.