उत्तर प्रदेश विधानसभा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर निरंतर 48 घण्टे का विशेष सत्र करेगा आहूत
महात्मा गांधी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत समन्वित विकास के लक्ष्यों पर लगातार 48 घंटे विमर्श करेगी. विधानसभा के इस विशेष सत्र का निर्णय शुक्रवार दोपहर अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dikshit) की अध्यक्षता में सभी दलों के नेताओं द्वारा विधानभवन में लिया गया.

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘समेकित विकास के लक्ष्य’ पर भारत समेत 107 देशों ने हस्ताक्षर किए थे. उन लक्ष्यों में प्रमुख रूप से गरीबी दूर करना, स्त्री-पुरूष असमानता को दूर करना, कुपोषण हटाना, सबके लिए स्वास्थ्य, सबके लिए ऊर्जा, सबके लिए शिक्षा, पोषण, पेयजल, लैंगिक समानता हासिल करना आदि लक्ष्य तय किये गये थे.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर डाक टिकट किया जारी

यह विषय अधिकांश देशों के मुख्य एजेण्डे में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष गांधी जी की 150 वीं जयंती का है. गांधी जी ने इस देश में समाज के सबसे नीचे के पायदान पर स्थित व्यक्ति के जीवन स्तर के उन्नयन का सपना देखा था.

विधानसभा अध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के 17 सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बुलाया गया सत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक होगा. ऐसे सत्र का आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है.