मथुरा के राजकीय शिशु सदन में डायरिया से दो बच्चों की हुई मौत, 10 की हालत गंभीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

मथुरा : मथुरा (Mathura) के राजकीय शिशु सदन में डायरिया (Diarrhea) के कारण दो बच्चों की मौत हो गई और इस बीमारी से पीड़ित 10 अन्य बच्चों की हालत गंभीर हैं. बीमार बच्चों को मथुरा और आगरा (Agra) के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शिशु सदन में कई प्रकार के संक्रमणों के कारण बच्चे कई दिनों से डायरिया से पीड़ित थे लेकिन उनका उचित इलाज नहीं करवाया गया जिसके कारण गुरुवार को गोपाल (डेढ़ वर्ष) और अंशिका (छह माह) की मौत हो गई.

शिशु सदन के कार्यवाहक अधीक्षक ने बताया कि बच्चों का पहले स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख बालरोग विशेषज्ञ को सूचना दी गई. हालत ज्यादा गंभीर पाए जाने पर छह बच्चों को आगरा स्थित एसएन मेडिकल कालेज भेजा गया.

यह भी पढ़ें : बिहार: गया में अज्ञात बीमारी से 8 बच्चों की मौत, AES की आशंका

चार और बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डायरिया पीड़ित अन्य बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने कहा, ‘‘चिकित्सक बच्चों का इलाज करने के साथ साथ यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इतने बच्चों को डायरिया होने का कारण क्या है.’’