तालिबान ने अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में किया बड़ा हमला
अफगानिस्तान में ब्लास्ट (Photo Credits : IANS)

काबुल : तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान के मुख्य शहरों में शामिल कुंदुज पर एक बड़ा हमला किया है और अस्तपाल में मरीजों को बंधक बना लिया है. अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. तालिबान ने यह हमला ऐसे समय किया है जब वह 18 साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के साथ वार्ता कर रहा है.

आतंकवादियों की मांग है कि सभी विदेशी बल अफगानिस्तान से बाहर जाएं. तालिबान का देश के करीब आधे हिस्से में कब्जा या दबदबा है और वह अमेरिका के नेतृत्व में 2001 में हुई लड़ाई में हार के बाद से सबसे मजबूत स्थिति में हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि अफगान सुरक्षा बल शहर में हमलों का जवाब दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी सांसदों का बयान, कहा- तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति समझौते में लाएं पारदर्शिता

प्रांतीय परिषद सदस्य गुलाम रब्बानी ने बताया कि तालिबान ने कुंदुज अस्पताल पर कब्जा कर लिया है और युद्धरत दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं. वह सटीक संख्या नहीं बता पाए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रूहुल्ला अहमदजई ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने मरीजों को बंधक बना लिया है. प्रवक्ता ने बताया कि हवाई हमले में 26 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने आम नागरिकों या अफगान सुरक्षा बलों की जान गई है.