सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हुआ हैक, किए गए आपत्तिजनक ट्वीट
ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने बताया कि उसके संस्थापक और मौजूदा सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का अकाउंट हैक हो गया है, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं. हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई.

अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए. कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है. हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें : हैकर्स के जाल में फंसा सिंगर अदनान सामी का ट्विटर अकाउंट, PAK पीएम इमरान खान की फोटो लगाकर दी ये धमकी

काफी समय बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया है. बता दें कि डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं. कंपनी ने रीट्वीट किये गए उन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है.