Shreya Ghoshal X account Hack: मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने शनिवार को जानकारी दी कि उनका X (ट्विटर) अकाउंट 13 फरवरी से हैक है और उन्होंने इसे वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए फैंस को सतर्क किया कि वे उनके ट्विटर प्रोफाइल से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली – श्रेया घोषाल
श्रेया ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हैलो, फैंस और दोस्तों. मेरा ट्विटर / X अकाउंट 13 फरवरी से हैक है. मैंने इसे रिकवर करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है और X टीम से संपर्क भी किया, लेकिन अब तक सिर्फ ऑटो-जेनरेटेड जवाब ही मिले हैं."
View this post on Instagram
अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रहीं
40 वर्षीय गायिका ने बताया कि वे अपना खुद का अकाउंट डिलीट भी नहीं कर सकतीं क्योंकि उन्हें एक्सेस नहीं मिल रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "कृपया किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उस अकाउंट से किए गए किसी संदेश पर भरोसा करें. वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हो सकते हैं. अगर मेरा अकाउंट रिकवर हो जाता है और सुरक्षित होता है, तो मैं खुद वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि करूंगी."
स्वरा भास्कर का भी अकाउंट हुआ था हैक
इससे पहले इस साल की शुरुआत में अभिनेत्री स्वरा भास्कर का X अकाउंट भी हैक हो गया था, जिसे बाद में रिकवर कर लिया गया था.
फिलहाल श्रेया घोषाल अपने ट्विटर अकाउंट को वापस पाने की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने फैंस से सतर्क रहने की अपील की है.












QuickLY