रेप केस में फंसे रोनाल्डो सिर्फ फुटबालर नहीं, बहुराष्ट्रीय व्यवसायिक ब्रांड हैं
सोशल मीडिया पर करोड़ों फालोअर, प्रायोजकों की लंबी कतार, आसमान छूती कमाई और होटलों से लेकर अंडरवियर तक अपने ब्रांड नाम के चलते क्रिस्टियानो रोनाल्डो महज एक फुटबालर नहीं बल्कि अपने आप में व्यवसाय का एक साम्राज्य है.