Viral Video: सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारत-बांग्लादेश सीमा पर रील बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में चार बांग्लादेशी महिलाएं सीमा पर लगे फेंस के पास खड़ी दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये महिलाएं भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं. वीडियो में देखा गया कि ये महिलाएं नकाब पहने हुए थीं और शायद उनकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई. वहीं, भारतीय लड़कियां बिना किसी रुकावट के अपनी रील बनाने में व्यस्त रहीं.
हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है इसका पता नहीं चल पाया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढें: Viral Video: भूखी लोमड़ी को महिला ने खिलाया खाना, अगले दिन साथियों को लेकर घर के बाहर पहुंच गया जानवर
भारत-बांग्लादेश बार्डर पर रील बनाती दिखीं दो खूबसूरत लड़कियां
महज कुछ गज की दूरी पर दो दुनिया .
📍 भारत-बांग्लादेश सीमा. pic.twitter.com/0XWMhGL3cL
— GlobalStrat Insight (@YashBarapatre6) January 13, 2025
नेटिजन्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, ''कल्पना कीजिए कि दूसरी तरफ की लड़कियां कितनी दबी हुई और घुटी हुई महसूस कर रही होंगी, खासकर यह देखने के बाद कि भारतीय लड़कियां कितनी खुश, गर्वित और जीवंत हैं! दूसरे ने कहा, ''ट्रोलिंग का चरम स्तर: त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारतीय बच्चे बुर्का पहने बांग्लादेशी महिलाओं को ट्रोल कर रहे हैं, जब वे अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रही थीं.''
'इस साल 100% पूरी हो जाएगी बाड़बंदी'
तीसरे एक यूजर ने दावा किया कि यह वीडियो भारतीय राज्य त्रिपुरा का है, जिसकी सीमा दुर्भाग्य से बांग्लादेश से लगती है. त्रिपुरा का अधिकांश हिस्सा अब पूरी तरह बाड़बंद हो चुका है. पश्चिम बंगाल और असम राज्यों में कुछ हिस्से हैं, जहां बाड़बंदी का काम चल रहा है. उम्मीद है कि इस साल 100% बाड़बंदी पूरी हो जाएगी.