Viral Video: भूखी लोमड़ी को महिला ने खिलाया खाना, अगले दिन साथियों को लेकर घर के बाहर पहुंच गया जानवर
महिला के घर साथियों के साथ पहुंची लोमड़ी (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल में रहने वाले बाघ, शेर, चीता और तेंदुए जैसे जानवरों को शातिर शिकारी कहा जाता है, जबकि गधे को बेवकूफ और लोमड़ी को चालाक जानवर माना जाता है. भले ही इन जानवरों के स्वभाव इंसानों ने तय किए हों, लेकिन सारे जीव इंसानों की तरह चालाक नहीं होते हैं. ये जानवर शिकार भी तब करते हैं, जब इन्हें भूख लगती है और अगर कोई उनकी मदद करता है तो वो उस चीज को भी नहीं भूलते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला भूखी लोमड़ी (Hungry Fox) को खाना खिलाती है, लेकिन फिर अगले दिन लोमड़ी अपने साथियों के साथ खाने की आस में महिला के घर के बाहर पहुंच जाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है-  एक औरत ने भूखे लोमड़ी को खाना दिया और वह दोस्तों के साथ वापस आ गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो स्कॉटलैंड का बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: शिकार छीनने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई लोमड़ी, Viral Video में देखें दोनों की जंग का क्या हुआ अंजाम

अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंची लोमड़ी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोमड़ियां घर के बाहर बैठी हैं और अंदर मौजूद व्यक्ति की ओर नजरे गड़ाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि घर की मालकिन ने एक दिन भूखी लोमड़ी को खाना खिला दिया, जो उसके दरवाजे पर आई थी. अगले दिन लोमड़ी खाना खाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच जाती है. आप देख सकते हैं कि महिला के बगीचे में करीब 8 लोमड़ियां खड़ी दिखाई दे रही हैं, महिला उन्हें गुड मॉर्निंग बोल रही है. महिला उनमें से एक को खाना देती है, उतने में सभी लोमड़ियां आगे आ जाती हैं, फिर महिला एक-एक कर सबको खाना देती है.