पोर्ट-ऑ-प्रिंस: हैती के उत्तर पश्चिमी तट पर शनिवार देर रात आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. तीव्रता से आए इस भूकंप में कई मकान तबाह हो गए हैं. कैरीबियाई सरकार के प्रवक्ता एडी जैक्सन एलेक्सिस ने बताया कि अभी तक 11 लोगों के मरने की खबर है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप शनिवार रात 8 बजकर 11 मिनट पर आया और इसका केंद्र हैती के उत्तरी तट पर पोर्ट-दे-पै से 19 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.
इस भयावह आपदा के बाद राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस ने टि्वटर पर हैती वासियों से ‘‘शांत रहने’’ की अपील की और कहा कि स्थानीय तथा क्षेत्रीय प्रशासन जरुरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं.
बता दें कि भूकंप का केंद्र सतह से 11.7 किलोमीटर की गहराई में था. देश की सिविल सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान जारी कर बताया कि पोर्ट-दे-पै, ग्रॉस मोर्ने, चांसोल्म और टर्टल द्वीप में कई लोग घायल हुए और कुछ मकान ढह गए. जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा है उनमें प्लेसैंस में सेंट माइकल चर्च भी शामिल है.
अन्य बचाव कार्यकर्ताओं ने एक अस्पताल का एक हिस्सा और सभागार गिरने की सूचना दी है. भूकंप उस समय आया जब बारिश हो रही थी. हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के साथ-साथ डोमिनिकन रिपब्लिक में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हैती भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है.
गौरतलब है कि भूकंप के झटके राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में भी महसूस किए गए जिससे निवासियों के बीच 2010 के भूकंप की यादें ताजा होकर भय व्याप्त हो गया. 2010 में आए जलजले में कम से कम 200,000 लोगों की मौत हो गई थी और 30,000 से अधिक घायल हो गए थे.