Indian Army Day 2025 Wishes: भारतीय सेना दिवस पर ये WhatsApp Stickers और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई
Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

Indian Army Day 2025 Wishes: हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जाता है, ताकि भारतीय सेना की वीरता, निस्वार्थता और प्रतिबद्धता का सम्मान किया जा सके. इस विशेष दिन का राष्ट्रीय महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह भारत की शांति को बनाए रखने और इसकी संप्रभुता की रक्षा करने में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है. इस दिन देश की सीमाओं और उसके नागरिकों की रक्षा करने वाले सैनिकों के समर्पण और अटूट कर्तव्य का सम्मान किया जाता है. भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ जनरल के.एम. करिअप्पा को 15 जनवरी, 1949 को नियुक्त किया गया था, जिसके साथ ही भारतीय सेना दिवस की शुरुआत हुई. इससे पहले 200 से ज़्यादा सालों तक सेना का नेतृत्व ब्रिटिशों के हाथों में था. 1947 में भारत को आज़ादी मिलने के कुछ ही साल बाद जनरल करिअप्पा के कमान संभालने से स्वदेशी, स्वतंत्र सैन्य नेतृत्व की दिशा में एक प्रतीकात्मक और वास्तविक बदलाव का संकेत मिला. यह भी पढ़ें: Indian Army Day 2025 Greetings: इंडियन आर्मी डे पर ये GIF Images और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई

जनरल करिअप्पा की कमान के दौरान भारतीय सेना की संस्कृति और परिचालन संबंधी तैयारियां स्थापित हुईं, जो सेना के भाग्य को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण थीं. उनके नेतृत्व में सेना की परिचालन और सामरिक क्षमताएं बेहतर हुईं, जिससे समकालीन रक्षा बल के लिए आधार तैयार हुआ. तब से, यह दिन एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में विकसित हुआ है जो न केवल जनरल करिअप्पा के नेतृत्व का सम्मान करता है, बल्कि देश की सेवा में खुद को प्रतिष्ठित करने वाले सैनिकों की वीरता, अनुशासन और व्यावसायिकता का भी सम्मान करता है.

1. जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं

एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं

सेना है तो हम हैं!

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

2. जो अब तक ना खौला,

वो खून नहीं वो पानी है,

जो देश के काम ना आए,

वह बेकार जवानी है…

इंडियन आर्मी डे की बधाई

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

3. फरिश्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते,

जमीन-ए-हिन्द पर उन्हें जवान कहते हैं!

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

4. तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,

वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,

देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,

अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें

भारतीय सेना दिवस की बधाई

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

5. शांति से आप अपने घर में रह सकते है जबतक

की भारतीय सेना सीमा पर तैनात है..

भारतीय सेना दिवस की बधाई

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

भारतीय सेना दिवस एक औपचारिक समारोह से कहीं अधिक है, यह सशस्त्र बलों में सेवा करने वाले पुरुषों और महिलाओं द्वारा किए गए अविश्वसनीय बलिदानों को पहचानने का दिन है. यह देश की सुरक्षा और संप्रभुता को बनाए रखने में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है. यह दिन उन सैनिकों की बहादुरी का सम्मान करने का भी अवसर है, जिन्होंने बाहरी खतरों और आंतरिक गड़बड़ियों से देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.