Indian Army Day 2025 Greetings: इंडियन आर्मी डे पर ये GIF Images और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई
Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

Indian Army Day 2025 Greetings: हर साल 15 जनवरी को 'सेना दिवस' के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर को याद करने के लिए जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करिअप्पा ने 1949 में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली और स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने. भारतीय सेना की उत्पत्ति ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं से हुई थी, जो बाद में ब्रिटिश भारतीय सेना और रियासतों की सेना बन गई और 1947 में स्वतंत्रता के बाद भारत की राष्ट्रीय सेना में विलय हो गई. भारतीय सेना की इकाइयों ने अतीत में कई लड़ाइयां लड़ी हैं, जहां उन्होंने अपनी बहादुरी से देश के लिए सम्मान हासिल किया है. भारतीय सेना का एकमात्र उद्देश्य देश को किसी भी विदेशी आक्रमण से बचाना है, जिससे देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. वे देश को आंतरिक खतरों से भी बचाने की कोशिश करते हैं. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान, भारतीय सेना लोगों की जान बचाने के लिए मानवीय बचाव अभियान चलाती है. यह भी पढ़ें: Vivekanand Jayanti 2025: विवेकानंद जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में क्यों मनाया जाता है? जानें युवा-शक्ति के प्रति स्वामी जी का नजरिया!

हाल के वर्षों में भारत के बढ़ते वैश्विक कद को ध्यान में रखते हुए, भारतीय सेना द्वारा की जाने वाली रक्षा सहयोग गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है. तदनुसार, मित्र देशों की बढ़ती संख्या ने भारतीय सेना के साथ जुड़ने में गहरी रुचि दिखाई है, जो व्यापक युद्ध अनुभव और अनुकरणीय प्रशिक्षण मानकों के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. भारतीय सेना रक्षा सहयोग गतिविधियों के माध्यम से 110 देशों के साथ जुड़ रही है. भारतीय सेना के जवानों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास अवसर पर आप देश के नायकों को देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इन कोट्स, विशेज, एसएमएस, एचडी इमेजेस और ग्रीटिंग्स के जरिए धन्यवाद दे सकते हैं.

1. भारतीय सेना दिवस की बधाई

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

2. इंडियन आर्मी डे की बधाई

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

3. भारतीय आर्मी डे की बधाई

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

4. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

5. इंडियन आर्मी डे 2025

Indian Army Day 2025 (Photo Credits: File Image)

भारतीय सेना ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में आम चुनौतियों की सामूहिक समझ बढ़ाने, विचारों का आदान-प्रदान करने और साझा लोकतांत्रिक वाल्वों और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बढ़ते अभिसरण पर आधारित मजबूत संबंध विकसित करने के प्रयास किए हैं. भारतीय सेना और अमेरिकी सेना ने सितंबर 2023 में 13वें इंडो-पैसिफिक आर्मीज चीफ्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएसीसी), 47वें इंडो-पैसिफिक आर्मीज मैनेजमेंट सेमिनार (आईपीएएमएस) और 9वें सीनियर एनलिस्टेड लीडर्स फोरम (एसईएलएफ) की सह-मेजबानी की.

इस आयोजन में तीस देशों ने भाग लिया और अभूतपूर्व संख्या में 18 देशों का प्रतिनिधित्व उनके संबंधित सेनाओं के प्रमुखों ने किया और 12 देशों का प्रतिनिधित्व प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने किया.