Makar Sankranti 2025: ऋषभ शेट्टी ने मकर संक्रांति पर परिवार के साथ साझा की तस्वीर, 'कांतारा प्रीक्वल' सहित कई बड़ी फिल्में हैं पाइपलाइन में
Rishabh Shetty (Photo Credits: Instagram)

Makar Sankranti 2025: कांतारा अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अपने सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ पारिवारिक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में ऋषभ अपनी पत्नी प्रगति शेट्टी और बच्चों रणवित व राद्या के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने फॉलोअर्स को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. ऋषभ शेट्टी अपने प्रशंसकों के बीच अपनी अद्भुत अभिनय और निर्देशन क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उनकी सुपरहिट फिल्म "कांतारा" ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाई.

अब ऋषभ शेट्टी के फैंस उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी पाइपलाइन में "कांतारा प्रीक्वल", "जय हनुमान" और "छत्रपति शिवाजी महाराज" जैसी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. ऋषभ ने अपनी पोस्ट के जरिए अपने परिवार के साथ जुड़ने के महत्व को भी दर्शाया. उनके प्रशंसकों ने इस तस्वीर पर प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी.

परिवार के साथ ऋषभ शेट्टी ने मनाई मकर संक्रांति:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishab Shetty (@rishabshettyofficial)

अभिनेता के इन भावनात्मक पलों ने उनके फैंस को और भी करीब ला दिया है. ऋषभ शेट्टी की यह पोस्ट उनके परिवार और परंपराओं के प्रति उनके लगाव को खूबसूरती से बयां करती है.