Dating & Investment Cybercrime: मार्केट में आया नया स्कैम! डेटिंग एंड इन्वेस्टमेंट के जरिए हो रहा फ्रॉड, सावधान रहें और ठगी से बचें
Photo- X/@Cyberdost

Dating & Investment Cybercrime: आजकल डेटिंग और इन्वेस्टमेंट से जुड़े साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन मामलों में ठग दोस्ती या शादी का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फंसा रहे हैं. इनका मकसद सिर्फ आपके पैसे ठगना होता है. ठग पहले सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आपसे संपर्क करते हैं. फिर वे धीरे-धीरे आपसे दोस्ती गहरी करते हैं और भरोसा जीतते हैं. इसके बाद वे आपको निवेश (इन्वेस्टमेंट) के नाम पर किसी फर्जी योजना में पैसा लगाने के लिए मनाते हैं.

ठग शुरुआत में आपको छोटे-छोटे मुनाफे दिखाते हैं ताकि आप और पैसा निवेश करें. लेकिन जब आप बड़ी रकम निवेश कर देते हैं, तो वे अचानक गायब हो जाते हैं. आपका सारा पैसा डूब जाता है, और आप ठगी का शिकार बन जाते हैं.

ये भी पढें: Digital Arrest: रांची में कोयला कंपनी के रिटायर अफसर को 11 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.27 करोड़ की ठगी

डेटिंग एंड इन्वेस्टमेंट के जरिए हो रहा फ्रॉड

ठगी से कैसे बचें?

  • अजनबियों पर भरोसा न करें: अगर कोई व्यक्ति अचानक दोस्ती करने की कोशिश करता है और निवेश का प्रस्ताव देता है, तो सतर्क रहें.
  • फर्जी योजनाओं से बचें: ज्यादा मुनाफा देने वाली योजनाएं अक्सर धोखाधड़ी होती हैं.
  • व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: अपनी बैंक डिटेल्स, आधार नंबर या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी से भी साझा न करें.
  • संदेहास्पद लिंक न खोलें: ऐसे लिंक से बचें जो फर्जी वेबसाइट या ऐप पर ले जा सकते हैं.

क्या करें अगर ठगी हो जाए?

अगर आप ऐसे किसी साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं. सरकार और साइबर क्राइम विभाग लगातार इस तरह की ठगी रोकने के लिए काम कर रहे हैं. आपकी जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.

याद रखें, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क रहना और समझदारी से काम लेना बेहद जरूरी है. आपकी सावधानी ही आपको ऐसे साइबर अपराधों से बचा सकती है.