IBPS Exam Calendar 2025-26 (OUT): आईबीपीएस का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, वेबसाइट ibps.in पर देखें क्लर्क, RRB, PO, SO, MT, SPL और CSA परीक्षा की तिथियां
Credit-(File Photo)

IBPS Exam Calendar 2025-26 (OUT): इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने 2025-26 के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार, ऑफिसर स्केल I के लिए आईबीपीएस आरआरबी 2025 प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 2025 के लिए आईबीपीएस पीएसबी भर्ती परीक्षा, जिसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी), स्पेशलिस्ट ऑफिसर, कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स जैसे पद शामिल हैं, 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसर स्केल II और III परीक्षाओं के साथ-साथ IBPS PO, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर मूल्यांकन के लिए पूरी समय सारिणी को ध्यान से देखें. पूरा शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें.

ये भी पढें: IBPS RECRUITMENT UPDATE 2024: बैंक की एग्जाम देनेवाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! आवेदन की तारीख बढ़ी, जाने अब कब तक कर सकते है अप्लाई

परीक्षा तिथियां

  • IBPS RRB प्रीलिम्स 2025 (ऑफिसर स्केल 1): 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त
  • IBPS RRB मेन्स 2025 (ऑफिसर स्केल 1): 13 सितंबर
  • ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा: 9 नवंबर
  • ऑफिसर स्केल 2 और 3 मेन्स परीक्षा: 13 सितंबर
  • ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा: 30 अगस्त, 6 और 7 सितंबर

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

IBPS की भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

  • फोटो: 20 KB से 50 KB (.jpeg फॉर्मेट)
  • हस्ताक्षर: 10 KB से 20 KB (.jpeg फॉर्मेट)
  • अंगूठे का निशान: 20 KB से 50 KB (.jpeg फॉर्मेट)
  • हस्तलिखित घोषणा: 50 KB से 100 KB (.jpeg फॉर्मेट), जो नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्मेट के अनुसार होगी
  • लाइव फोटो: वेबकैम या मोबाइल फोन से खींचकर अपलोड करनी होगी

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अन्य आवश्यक विवरण कैप्चर और अपलोड करना होगा. वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस अस्थायी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 देखने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.