IBPS RECRUITMENT UPDATE 2024: IBPS PO हर वर्ष प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के रिक्रूटमेंट निकालती है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन भरने शुरू कर दिए है. ऐसे में अब जिन लोगों ने फॉर्म नहीं भरें है, ऐसे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. आईबीपीएस ने आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. हर साल लाखों उम्मीदवार बैंक में नौकरी के लिए तैयारी करते है.
इस बार देश के 11 बैंको ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट निकाली है. इसके तहत आईबीपीएस ने उम्मीदवारों से तय समय पर आवेदन करने की सुचना की है. इसके लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 21 अगस्त 2024 थी, लेकिन अब इसके लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार इसके लिए 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते है. ये भी पढ़े :Railway Recruitment 2024: रेलवे में 10वीं और 12वीं पास युवाओं को नौकरी का मौका, कई पद भरें जाएंगे, कैसे करें आवेदन, जाने सभी डिटेल्स
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर के करीब 4,455 पोस्ट पर भर्ती करनेवाली है. ये भर्ती बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और केनरा बैंक में की जानेवाली है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम द्वारा होगा.
इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इसके आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है. उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स देनी होगी और उसके बाद मेंस. इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा , इसमें पास होने के पाद उन्हें रिक्रूट किया जाएगा.