Magh Bihu 2025 Messages in Hindi: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व को देशभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है और लोग इसे अपनी स्थानीय परंपराओं व मान्यताओं के साथ हर्षोल्लास से मनाते हैं. इस पर्व को असम में माघ बिहू (Magh Bihu) यानी भोगाली बिहू (Bhogali Bihu) के तौर पर मनाया जाता है, जो कि किसानों और फसलों का प्रमुख पर्व है. इस साल 15 जनवरी 2025 को माघ बिहू का त्योहार मनाया जा रहा है. असम में इस पर्व को दो दिनों तक मनाया जाता है. पहले दिन को उरुका कहा जाता है और इस दिन बांस व पत्तियों से झोपड़ी बनाई जाती है, फिर दूसरे दिन वास्तविक उत्सव मेजी नामक एक अनुष्ठान के साथ शुरु होता है. इस दिन लोग खेतों में अलाव जलाकर अग्नि देव की पूजा करते हैं. इसके साथ ही वे विभिन्न प्रकार के अन्नों का भोग अर्पित करते हैं. अलाव जलाने की इस प्रथा को मेजी ज्वालुवा कहा जाता है.
माघ बिहू असम में मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है, जिसे हिंदू पंचांग के माघ महीने और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी महीने में मनाया जाता है. यह पर्व फसलों की कटाई और उससे उपजे अनाज के प्रति खुशी जाहिर करने का प्रतीक है. इस अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को माघ बिहू यानी भोगाली बिहू की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
माघ बिहू के दिन लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और परिवार के साथ मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. यह पर्व भगवान सूर्य और अग्नि देव को समर्पित पर्व है, इसलिए इस दिन लोग अग्नि देव व सूर्य देव की पूजा करते हैं और उन्हें नई फसल का भोग अर्पित करते हैं. माघ बिहू के अलावा असम में बोहाग बिहू और कोंगाली बिहू भी धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं. माघ बिहू को माघ महीने में मनाया जाता है, जबकि बोहाग बिहू बैसाख माह में आता है और कोंगाली बिहू कार्तिक मास में मनाया जाता है.