Sonia Gandhi inaugurates Congress' New headquarters 'Indira Bhawan: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया.इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के नए मुख्यालय का नया पता 'इंदिरा गांधी भवन' 9ए, कोटला रोड होगा. यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है. इस भवन का निर्माण सोनिया गांधी के पार्टी अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत महत्वपूर्ण समय पर अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं. यह इमारत कोई आम नहीं है. यह हमारे देश की मिट्टी से निकली है, करोड़ों लोगों की मेहनत और त्याग का परिणाम है. यह पार्टी हमेशा मूल्यों के एक विशेष समूह के लिए खड़ी रही है, और हम उन मूल्यों को इस इमारत में देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Raebareli: राहुल गांधी पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
सोनिया गांधी ने इंदिरा भवन' का किया उद्घाटन
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया।
कांग्रेस का नया मुख्यालय देश में सेवा, सौहार्द, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/dBwTwOIz8G
— Congress (@INCIndia) January 15, 2025
यहां देखें बिल्डिंग की एक झलक
इंदिरा भवन
लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, धर्म निरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय की नींव पर बना कांग्रेस का नया मुख्यालय।
कांग्रेस के 140 साल पुराने गौरवशाली इतिहास को खुद में संजोए, यहां की दीवारें सत्य, अहिंसा, त्याग, संघर्ष और देश प्रेम की महागाथा बयां कर रही हैं।… pic.twitter.com/sxV9RJW2Ez
— Congress (@INCIndia) January 15, 2025
उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतिफल हमारा संविधान है, जिसकी कल मोहन भागवत ने परोक्ष रूप से आलोचना की जब उन्होंने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है. मोहन भागवत हर दो-तीन दिन में देश को यह बताने का साहस करते हैं कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कल जो कहा वह देशद्रोह है क्योंकि वह बता रहे हैं कि संविधान अमान्य है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह बात कहने का दुस्साहस किया है. उनका यह बयान हर एक भारतीय का अपमान है और अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद कर दें.
वहीं कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन देश भर के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए गर्व का क्षण है. यह इमारत ईंटों और गारे से बनी संरचना नहीं है, बल्कि उन लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सपनों, समर्पण और बलिदान का प्रमाण है, जिन्होंने इस महान पार्टी के माध्यम से देश की अथक सेवा की है. नए साल के आगमन के साथ हम इस कार्यालय में कदम रख रहे हैं. नए मुख्यालय को वर्तमान की जरूरतों और भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने के लिए सोच-समझकर डिजाइन किया गया है.
उन्होंने कहा कि यह इमारत हमारे समृद्ध इतिहास और मूल्यों से जुड़े रहते हुए दूरदर्शी बने रहने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। याद रखने योग्य बात यह है कि इस भवन का निर्माण उस समय शुरू हुआ था जब श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं. आज इसका उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी ने किया है. वहीं इस भवन निर्माण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का अहम योगदान रहा है. इसके लिए हम उनका आभार जताते हैं.