Greater Noida Firing Update: ग्रेटर नोएडा पार्किंग विवाद में पुलिस की कार्रवाई, गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार, श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी का मामला; VIDEO
Credit -Pixabay

Greater Noida Firing Update: ग्रेटर नोएडा के श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में सोमवार देर रात पार्किंग को लेकर सोसायटी निवासी और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुए हंगामे के दौरान गोलियां चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी की रात में थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत राधा स्काई गार्डन सोसायटी में गौरव सिसोदिया का पार्किंग को लेकर मेंटेनेंस के गार्डों के साथ विवाद हो गया था, जिस पर गौरव सिसोदिया के द्वारा अपने लाइसेंसी शस्त्र से हवाई फायर किए जाने की बात सामने आई थी. थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोसाइटी के सिक्योरिटी ऑफिसर से शिकायत लेकर मामला दर्ज किया गया था और आरोपी गौरव सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

13 जनवरी का मामला

13 जनवरी की देर रात को कार पार्किंग को लेकर सुरक्षाकर्मी और सोसायटी के एक निवासी के बीच विवाद हो गया था। मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच निवासी का एक मित्र अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर पहुंच गया और उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दी। इस मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और इस पर कार्यवाही शुरू की. यह भी पढ़े: Noida Police Firing In Mall: नशे में धुत दो पुलिस कांस्टेबल ने मॉल में मचाया उत्पात और की फायरिंग, दोनों हुए सस्पेंड, नोएडा की घटना

फायरिंग के आरोपी में  गिरफ्तार

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि टावर 6 के एक निवासी ने अपनी कार बेसमेंट पार्किंग में खड़ी कर दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी और उनके बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख टावर 3 में रहने वाले उनके एक मित्र भी मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ और मामला थाने तक पहुंचा.

आरोपी का नाम  गौरव सिसोदिया

थाने से देर रात वापस आने के बाद दोनों पक्षों में एक बार फिर कहा-सुनी शुरू हो गई और गेट पर ही मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद आरोप है कि गौरव सिसोदिया, जो टावर 3 का निवासी है, उसने अपने लाइसेंसी हथियार से कई राउंड की फायरिंग कर दी.