Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा कैब ड्राइवर के साथ बदसलूकी करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कैब के अंदर बैठी हुई है और ड्राइवर पर सात मिनट की देरी के लिए चिल्ला रही है. उसने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत करने की धमकी भी दी. इसके बावजूद, ड्राइवर ने शांत रहते हुए समझाने की कोशिश की कि ट्रैफिक के कारण वह देरी से पहुंचा. ड्राइवर ने कहा, "आप मेरी कंप्लेंट कर दीजिए," जिस पर महिला ने गुस्से में जवाब दिया, "करूंगी मैं!"
हालात तब और बिगड़ गए जब महिला ने ड्राइवर पर थूक दिया और गाड़ी से उतरकर चली गई. ड्राइवर ने पूरे वाकये के दौरान संयम बनाए रखा और इस घटना को चुपचाप रिकॉर्ड कर लिया.
ये भी पढें: Viral Video: मजे से नन्हे पपी की पीठ पर चढ़कर सवारी करता दिखा पक्षी, दिल छू लेने वाला क्यूट वीडियो हुआ वायरल
महिला यात्री ने कैब ड्राइवर से की बदसलूकी
Kalesh b/w a Cab Driver and Lady Passenger over Cab Driver Reaches late (Lady Said "Teri Driver wali hi Aukaat hai") pic.twitter.com/MQHtx16wqr
— Social Shout (@SocialShoutNet) January 15, 2025
महिला की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई
वीडियो में केवल ऑडियो सुना जा सकता है, और इसमें न तो महिला की पहचान स्पष्ट है और न ही ड्राइवर का चेहरा दिख रहा है. लोगों ने महिला के व्यवहार की कड़ी निंदा की है. एक यूजर ने लिखा, ''महिला ने कैब ड्राइवर के छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा. वह कोस रही थी कि तेरे बच्चे भी ड्राइवर ही बनेंगे. कल्पना कीजिए कि उसके पति और उसका परिवार उसके नार्सिसिस्टिक व्यवहार से कैसे पीड़ित होगा.
नेटिजन्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया
दूसरे यूजर ने सवाल किया, "अगर उसे इतनी देर हो रही थी तो वह बुकिंग कैंसल कर सकती थी. ड्राइवर का अपमान करने का क्या अधिकार था?" एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "ऐसे ग्राहकों को सभी कैब सर्विस से बैन कर देना चाहिए. यह कैब कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने ड्राइवरों को ऐसे ग्राहकों से बचाएं."