⚡मुंबई में मेट्रो 3 का काम जोरों पर, वर्ली और आचार्य आत्रेय चौक स्टेशन का काम का निरीक्षण करने पहुंची MMRC की MD अश्विनी भिड़े
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई मेट्रो एक्वा लाइन 3 परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. इस परियोजना की प्रगति का जायजा लेने के लिए एमएमआरसी (मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) की एमडी अश्विनी भिड़े ने मंगलवार को वर्ली और आचार्य अत्रे चौक स्टेशनों का दौरा किया