मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के बुढ़ाना शहर में तीन लोगों ने 24 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बुढ़ाना के थाना प्रभारी (एसएचओ) जय भगवान ने बताया कि घटना शनिवार की है. अपने गांव लौटने के लिये महिला जब बस का इंतजार कर रही थी तभी तीनों आरोपियों ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की. तीनों उसे एक जंगली इलाके में ले गये और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी फरार हैं और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिये भेजा गया. पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह अपने गांव फुगाना से बुढ़ाना आयी थी और घर लौटने के दौरान तीन लोगों ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी.