हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 1.82 करोड़ मतदाता 21 अक्टूबर को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
मनोहर लाल खट्टर प्रसाशित राज्य हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में राज्य के लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करने का अधिकार होगा. हरियाणा की अद्यतन मतदाता सूची एवं अन्य अहम आंकड़ों के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ब्योरे के मुताबिक़ राज्य मे कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं.