Bengaluru: बीजेपी विधायक मुनिरत्ना पर अज्ञात युवक ने फेंका अंडा, घटना का VIDEO आया सामने; भाजपा नेता ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
Photo- X/@govindprataps12

BJP MLA Egg Attack: कर्नाटक के बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना पर किसी ने अंडा फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना उस वक्त हुई जब मुनिरत्ना लक्ष्मी देवी नगर वार्ड में बीजेपी कार्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. जब वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी दफ्तर की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक शख्स ने उन पर अंडा फेंका जो उनके सिर पर लगा. हालांकि, पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया.

मुनिरत्ना ने आरोप लगाया कि किसी ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है. उनका कहना है कि अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ तो इसके लिए डीप्टी सीएम  डीके शिवकुमार, उनके भाई डीके सुरेश, कांग्रेस नेता कुसुमा और उनके पिता हनुमंतरायप्पा जिम्मेदार होंगे.

ये भी पढें: BJP MLA Yogesh Verma Slapped: लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO

बीजेपी विधायक पर फेंका अंडा

हत्या का लगाया आरोप

मुनिरत्ना ने बताया कि उन्हें इस साल नवंबर में दो लोग वकील के वेश में मिले थे और उन्हें बताया था कि उनकी हत्या हो सकती है. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां 100 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात थे. ऐसे में कोई ऐसी हरकत कैसे कर सकता है.

इस मामले में डीप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी, इसके बाद एक्शन लिया जाएगा.