BJP MLA Egg Attack: कर्नाटक के बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना पर किसी ने अंडा फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना उस वक्त हुई जब मुनिरत्ना लक्ष्मी देवी नगर वार्ड में बीजेपी कार्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. जब वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी दफ्तर की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक शख्स ने उन पर अंडा फेंका जो उनके सिर पर लगा. हालांकि, पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मुनिरत्ना ने आरोप लगाया कि किसी ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है. उनका कहना है कि अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ तो इसके लिए डीप्टी सीएम डीके शिवकुमार, उनके भाई डीके सुरेश, कांग्रेस नेता कुसुमा और उनके पिता हनुमंतरायप्पा जिम्मेदार होंगे.
बीजेपी विधायक पर फेंका अंडा
फोटोग्राफर को सलाम है ..🫡 https://t.co/p6PU3M0GbB pic.twitter.com/LsMzYDfobl
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) December 26, 2024
हत्या का लगाया आरोप
मुनिरत्ना ने बताया कि उन्हें इस साल नवंबर में दो लोग वकील के वेश में मिले थे और उन्हें बताया था कि उनकी हत्या हो सकती है. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां 100 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात थे. ऐसे में कोई ऐसी हरकत कैसे कर सकता है.
इस मामले में डीप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी, इसके बाद एक्शन लिया जाएगा.