प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने का विरोध करने वालों के बयान इतिहास में दर्ज होंगे. मोदी ने महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव भाजपा की ‘कार्यशक्ति’ और विपक्ष की ‘स्वार्थ शक्ति’ के बीच की लड़ाई है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इतिहास हर उस व्यक्ति को याद रखेगा जिसने भी अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को खत्म करने की आलोचना की है.’’ कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कुंठित और अस्वीकृत ’ किए गए लोग जनता का भला कैसे सकते हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जनता का धन लूटने वालों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.