Christmas 2024: वाराणसी के महमूरगंज चर्च में भोजपुरी कैरोल गाकर ने मनाया क्रिसमस, लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा; सामने आया जश्न का VIDEO
Bhojpuri Carols Mark Christmas Celebrations (Photo Credits: PTI)

Christmas 2024: वाराणसी के महमूरगंज चर्च में बुधवार को क्रिसमस का जश्न भोजपुरी कैरोल्स के साथ मनाया गया. दरअसल, इस चर्च को "भोजपुरी चर्च" के नाम से भी जाना जाता है, जो 1986 से इस अनोखी परंपरा को निभा रहा है. यहां क्रिसमस कैरोल्स को भोजपुरी में गाया जाता है ताकि स्थानीय लोगों को यीशु मसीह के संदेश को उनकी अपनी भाषा में समझने और अनुभव करने में आसानी हो. चर्च के इस भोजपुरी आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति और धर्म के मेल का खूबसूरत उदाहरण पेश किया.

इस खास मौके पर महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी दिखी, जो पारंपरिक साड़ी और सिंदूर में नजर आईं.

ये भी पढें: Christmas 2024: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

भोजपुरी कैरोल गाकर ने मनाया क्रिसमस

सभा को भोजपुरी में किया गया संबोधित

चर्च के फादर एंड्रयू थॉमस ने सभा को भोजपुरी में संबोधित करते हुए कहा, "भोजपुरी न केवल एक क्षेत्रीय भाषा है बल्कि यहां के लोगों की आत्मा से जुड़ी हुई है. कई लोग अंग्रेजी में प्रार्थना को पूरी तरह से समझ नहीं पाते, इसलिए स्थानीय भाषा का उपयोग धार्मिक सेवाओं को समावेशी बनाने में मदद करता है."

''यह दिन खुशी मनाने का है''

वाराणसी के निवासी लिटिल रव ने इस मौके पर कहा, "यह दिन खुशी मनाने का है. हम चाहते हैं कि ईश्वर का प्रेम परिवार, दोस्तों और समुदाय में शांति और सौहार्द्र लेकर आए." उन्होंने बताया कि भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल लोगों को यीशु मसीह के संदेश से गहराई से जोड़ने का काम करता है.

एजेंसी इनपुट के साथ...