राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सात दिवसीय फिलीपीन और जापान यात्रा, राजा नरेश नारूहितो के ताजपोशी में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 17 से 23 अक्टूबर तक फिलीपीन (Philippines) और जापान (Japan) की यात्रा पर जायेंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति जापान के नरेश नारूहितो (Naresh Naruhito) के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेने जायेंगे. विदेश मंत्रालय के सचिव :पूर्व: विजय ठाकुर सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद 17 से 21 अक्टूबर तक फिलीपींस के दौरे पर जायेंगे और 21 से 23 अक्टूबर तक जापान जायेंगे.

विजय ठाकुर सिंह ने कहा, ‘‘ फिलीपींस की यात्रा का मकसद उच्च स्तरीय सम्पर्क को आगे बढ़ाना है . ’’उन्होंने बताया कि फिलीपींस, आसियान में भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी है और उसके साथ भारत के संबंध मित्रतापूर्ण है. दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों पर आधारित सहयोग है और इनके बीच आर्थिक संबंध बढ़ रहे हें. उन्होंने कहा कि फिलीपींस में राष्ट्रपति कोविंद को सलामी गारद पेश किया जायेगा और वहां के राष्ट्रपति रोड्रिगो दूर्तेते के साथ आमने सामने की बैठक होगी. यह भी पढ़े: नीदरलैंड के महाराजा विलियम एलेक्जेंडर और महारानी मैक्सिमा चार दिवसीय भारत यात्रा पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया था निमंत्रण

राष्ट्रपति वहां महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे.  वे भारतीय समुदाय के लोगों से भी संवाद करेंगे. ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद मनीला से 21 अक्टूबर को तोक्यो जायेंगे जहां वे वहां के नरेश तारूहितो के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेंगे.राष्ट्रपति वहां बौद्ध मंदिर भी जायेंगे.