PMC बैंक घोटाला: अदालत ने पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
पीएमसी बैंक (Photo Credits: PTI)

मुंबई की एक अदालत ने पंजाब एंड महाराष्ट्र (Punjab and Maharashtra) को-आपरेटिव बैंक घोटाले में बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत पर भेज दिया है. अरोड़ा को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. अदालत ने बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस (Joey Thomas) को भी बृहस्पतिवार को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अरोड़ा को आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. पीएमसी बैंक के 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में अरोड़ा को जांच एजेंसी ने तलब किया था. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अरोड़ा को बृहस्पतिवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट एस जी शेख की अदालत में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें : PMC Bank Crisis: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की पीएमसी बैंक होल्डरों से मुलाकात

अदालत ने उन्हें 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इस मामले में गिरफ्तार होने वाले अरोड़ा पांचवें आरोपी हैं. आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि अरोड़ा पीएमसी बैंक में निदेशक रह चुके हैं. वह बैंक की ऋण समिति में भी थे. ‘‘घोटाले में उनकी भूमिका सामने आई है. वह ऋण मंजूर करने की प्रक्रिया में शामिल रहे हैं.’’