पश्चिम बंगाल में पार्टी को उभारने के प्रयास में जुटी कांग्रेस, इस पार्टी का ले रही है सहारा, बीजेपी और टीएमसी से है टक्कर
राहुल गांधी (Photo Credits- PTI/File)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस (West Bengal Congress) और माकपा (CPI-M) अपनी खोई राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश के तहत "न्यूनतम साझा कार्यक्रम" तैयार कर रहे हैं. दोनों दलों का कहना है कि कार्यक्रम के आधार पर वह पूरे राज्य में बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ साझा लड़ाई छेड़ेंगे.  बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा, "अभी हम न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, जिसके आधार पर संयुक्त आंदोलन या राजनीतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. यह एकतरफा मामला नहीं होगा. यह दोतरफा बात होगी. दिवाली के तुरंत बाद हम राज्यभर में अपना पहला संयुक्त आंदोलन शुरू करेंगे."

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा राज्य में जमीन तैयार कर रही है, यह जरूरी है कि माकपा और कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ आये. माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने राज्य में भाजपा के आगे बढ़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.