Congress's Adhir Ranjan Chowdhury On Mamata Banerjee: अधीर रंजन ने ममता से कहा, निर्वाचित कांग्रेस पंचायत सदस्यों को डराना बंद करें
Photo Credits: Twitter

कोलकाता, 6 अगस्त: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा है कि राज्य में पंचायत बोर्डों के गठन से पहले निर्वाचित विपक्षी उम्मीदवारों को डराने-धमकाने और उनका अपहरण करने से बाज आएं. यह भी पढ़े: Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury: भाजपा मणिपुर मसले पर ठोस कदम नहीं उठा रही- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता को एक पत्र लिखा जिसमें कहा है कि "मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले और बाद में हर बार लगातार हिंसा, हत्याएं और खून-खराबा होता रहा है हिंसा के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई है पुलिस, नेता और गुंडे उन पर हत्या और अन्य आरोप लगाकर उन्हें धमका रहे हैं एवं उन्हें टीएमसी की सदस्यता स्वीकार कर आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

चौधरी ने मुख्यमंत्री से यह सवाल भी किया कि क्या पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने का यही सभ्य तरीका है? चौधरी ने पत्र में यह भी कहा कि "मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि टीएमसी के प्रभुत्व पर एकाधिकार करने के लिए अन्य पार्टी के उम्मीदवारों और समर्थकों को प्रताड़ित करने, आतंकित करने तथा मजबूर करने में पुलिस एवं गुंडों का इस्तेमाल करने से बचें.

चौधरी ने हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले के नबाग्राम में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत का भी जिक्र किया उन्होंने पत्र में कहा कि इन परिस्थितियों में आपसे अनुरोध है कि पंचायत बोर्डों के गठन से पहले पश्चिम बंगाल में जो कुछ चल रहा है उसे रोकने के लिए इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखें इस संबंध में आपके समय पर हस्तक्षेप की अत्यधिक सराहना की जाएगी.