पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन, राहुल गांधी ने व्यक्त किया शोक
दिवंगत सोमेन मित्रा और राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा (Somen Mitra) का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी और इलाज के लिए वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. सोमेन मित्रा के निधन की खबर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की है. कांग्रेस पार्टी ने लिखा- 'WBPCC के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कुछ समय पहले अंतिम सांस ली है. यह हमारे लिए बड़ी क्षति है, हमारी संवेदनाएं दादा के परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

मिली जानकारी के अनुसार सोमेन मित्रा को कुछ दिनों पहले ही किडनी और हार्ट की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. उन्होंने गुरुवार देर रात 1.30 बजे आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था. इसकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी. यह भी पढ़ें- कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का देर रात हुआ निधन.

राहुल गांधी का ट्वीट

सोमेन मित्रा के निधन पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शोक भी व्यक्त किया. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "इस कठिन समय में सोमेन मित्रा के परिवार और दोस्तों को मेरा सारा प्यार और समर्थन. हम उन्हें प्यार, शान और सम्मान के साथ याद करेंगे."

मित्रा जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे वहां के सूत्रों ने बताया कि ह्रदय और उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "नियमित जांच के दौरान उनका क्रिएटिनिन स्तर अधिक पाए जाने के बाद कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह फेफड़ों की बीमारी (सीओपीडी) के मरीज भी थे और उन्हें उम्र संबंधी अन्य बीमारियां भी थीं."