Desi Wedding Turns Violent: शादी का माहौल हमेशा खुशियों और हंसी-मजाक से भरा होता है, लेकिन कभी-कभी यही मजाक गुस्से का कारण बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पंडित जी अचानक गुस्से में आ गए. यह घटना तब हुई जब दूल्हा-दुल्हन पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे ले रहे थे. दरअसल, शादी के दौरान मेहमानों ने मस्ती के मूड में फूलों की बरसात शुरू कर दी. फूल फेंकने का सिलसिला इतना बढ़ गया कि पंडित जी का ध्यान भंग हो गया और उन्होंने आपा खो दिया.
गुस्से में आकर पंडित जी ने फूलों की थाली सीधा मेहमानों पर फेंक दी. यह सब अचानक हुआ, जिससे शादी का माहौल कुछ देर के लिए शांत हो गया. हालांकि, बाद में माहौल को संभालने की कोशिश की गई.
दूल्हा-दुल्हन के फेरे के वक्त पंडित जी को आया गुस्सा
ગોરદાદા નો મગજ હલી ગયો..😜🤣#viralvideo #marriage #wedding #weddinginspiration #VIDEO #VideoViral @kathiyawadiii pic.twitter.com/zi3vfYozYX
— Sanskar Sojitra (@sanskar_sojitra) December 25, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि शादी जैसे पवित्र आयोजन में इस तरह की हरकतों से बचना चाहिए. इस घटना ने शादी को चर्चा का विषय बना दिया है और यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है.