Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब माामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली है. जानकारी के अनुसार, सरायमीरा के देविन टोला मोहल्ले की रहने वाली शिवांगी उर्फ रानू ने ज्योति को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है. शादी का आयोजन 25 नवंबर को दोनों परिवारों की सहमति से बड़े धूमधाम से किया गया. सभी रस्में निभाई गईं और मेहमानों ने इस शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस शादी की खास बात यह है कि शिवांगी ने शादी से पहले अपना जेंडर चेंज करवाया और इसके लिए तीन ऑपरेशन कराए. बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च हुए.
ये भी पढें: Viral Video: जेल से बाहर निकलने के बाद खुशी से नाचने लगा शख्स, नेटिज़न्स ने कहा ‘कन्नौज का अजीब प्राणी’
कन्नौज में दो लड़कियों ने आपस मे रचाई शादी
#कन्नौज:कन्नौज में दो लड़कियों ने आपस मे रचाई शादी। विधि विधान से हुए मांगलिक कार्यक्रम
> जेंडर चेंज करवा कर एक लड़की बन गई लड़का। दूल्हा बनकर थामा हाथ
जेंडर चेंज कराने के लिए लड़की ने खर्च किये 7 लाख,दिल्ली में हुए ऑपरेशन
> लकड़ा बनकर दोनों परिवारों की रजामंदी से की… pic.twitter.com/K5NjAUT4BL
— NEWSNOWLIVE (@newsnowlivee) December 20, 2024
कहां हुई दोनों की मुलाकात
बताया जा रहा है कि शिवांगी अपने पिता की ज्वेलरी की दुकान पर काम करती थी. वहीं, ज्योति नाम की लड़की ने उनके घर पर एक कमरा किराए पर लिया था, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. शिवांगी के पिता ने भी इस रिश्ते को सहमति दी है और खुशी जताई है कि उनके परिवार में अब दो बेटे और दो बेटियां हैं.
अभी एक और ऑपरेशन है बाकी
शिवांगी ने लखनऊ और दिल्ली के डॉक्टरों से सलाह लेकर तीन ऑपरेशन करवाए. डॉक्टरों ने बताया है कि अभी एक और ऑपरेशन बाकी है, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.