![देश की खबरें | राजस्थान: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक देश की खबरें | राजस्थान: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
जयपुर, 29 जनवरी राजस्थान विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले बुधवार को यहां हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेता शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई इस सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान भी मौजूद थे।
राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा।
सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी।
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन, पांच और छह फरवरी को चर्चा होगी।
सरकार की ओर से इसका जवाब सात फरवरी को दिया जाएगा।
वहीं आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहेगा और 19 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में भाग लेने के बाद विधानसभा के नये भवन का अवलोकन किया।
शर्मा ने विधानसभा में हुए डिजिटलाइजेशन सहित अन्य नवाचारों की सराहना की।
इसके साथ ही नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत विधायकों की सीट पर आईपैड लगाये गए हैं।
संसदीय कार्यमंत्री पटेल ने बैठक के बाद कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष जिन मुद्दों को उठाएगा सरकार पूरी तत्परता से तथ्यों के साथ उसका जवाब देगी।
उन्होंने कहा, “विपक्षी साथियों से हमें अपेक्षा है की अगर वे मुद्दों को नियमानुसार उठायेंगे तो सरकार पूरा जवाब देगी।”
पटेल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी सत्र नियमों और परंपराओं के अनुसार चलेगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, “हमने विधानसभा अध्यक्ष से यह भी निवेदन किया कि उनका झुकाव विपक्ष की तरफ ज्यादा होना चाहिए। विपक्ष अपनी जिम्मेदारी को समझें और इस सत्र को अच्छा व लंबा चलाने में सत्ता पक्ष सहयोग करे।”
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “इस सरकार ने पिछले एक वर्ष में जनता के हित में तो कोई काम किया नहीं है। सरकार ने कांग्रेस शासन की योजनाओं को बंद करने, उनके नाम बदलना, उनको कमजोर करने के अलावा कोई काम नहीं किया।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)