देश की खबरें | गौरव गोगोई ने आईएसआई से संबंध के आरोप पर कहा, ‘ओछी और निराधार राजनीति में नहीं पड़ना चाहता’

गुवाहाटी, 16 फरवरी लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ‘ओछी और निराधार’ राजनीति में शामिल होने के बजाय असम को नई अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य नीति देने पर काम कर रही है। गोगोई ने अपनी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कांग्रेस के बजाय ‘सत्तारूढ़ भाजपा में घुसपैठ करने में सफल रही है’।

उन्होंने कहा, “अगर आप थोड़ा इतिहास की तरफ जाएं, तो मध्यप्रदेश में आईएसआई एजेंट गिरफ्तार किए गए थे और वे भाजपा पार्टी में थे। वे भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ में थे। अब तक आईएसआई कांग्रेस में घुसपैठ नहीं कर पाई है, लेकिन यह पहले से ही भाजपा के अंदर है।”

गोगोई ने पूछा, “आईएसआई का स्वागत किसने किया? हमारे मुख्यमंत्री 10 वर्ष पुरानी घटनाओं के बारे में बात कर रहे हैं। 2016 में पठानकोट में आईएसआई को किसने आमंत्रित किया था? यह भाजपा सरकार थी। प्रधानमंत्री कब बिरयानी खाने गए थे? वह (प्रधानमंत्री मोदी) 2015 में बिरयानी खाने गए थे। इसका विरोध क्यों नहीं हुआ? ”

कांग्रेस के तीन बार के सांसद गोगोई ने कहा कि तर्क-वितर्क तो चलते रहेंगे लेकिन असम के लोग राजनेताओं से बहुत उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसी ओछी और बेबुनियाद राजनीति करने के बजाय हमारा मुख्य उद्देश्य इस बात पर विचार-विमर्श करना है कि हम असम को नई अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, शिक्षा नीति और स्वास्थ्य नीति कैसे दे सकते हैं।”

गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की आलोचना की, जिन्होंने लोकसभा में सांसद द्वारा भारत के रक्षा क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को सांसदों के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में पता नहीं है। हमने विदेश नीति के लिए एक मंच का आयोजन किया और इस पर चर्चा करने के लिए बहुत से लोग आए। कई प्रमुख लोग आए और मैंने पहले ही इसके बारे में बताया है। कल, मैं सबूत के साथ बोलूंगा कि कैसे भाजपा के शीर्ष नेता मेरे मंच पर आए और हिस्सा लिया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)