देश की खबरें | अजमेर दरगाह मामले में याचिकाकर्ता ने कहा : उनकी कार पर गोली चलाई गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने की याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता ने शनिवार को कहा कि दो अज्ञात युवकों ने उसके वाहन पर गोली चलाई हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | अजमेर दरगाह मामले में याचिकाकर्ता ने कहा : उनकी कार पर गोली चलाई गई
Close
Search

देश की खबरें | अजमेर दरगाह मामले में याचिकाकर्ता ने कहा : उनकी कार पर गोली चलाई गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने की याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता ने शनिवार को कहा कि दो अज्ञात युवकों ने उसके वाहन पर गोली चलाई हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | अजमेर दरगाह मामले में याचिकाकर्ता ने कहा : उनकी कार पर गोली चलाई गई

जयपुर, 25 जनवरी अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने की याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता ने शनिवार को कहा कि दो अज्ञात युवकों ने उसके वाहन पर गोली चलाई हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना शनिवार तड़के अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

क्षेत्राधिकारी (ग्रामीण) रामचंद्र ने बताया कि गुप्ता द्वारा बताए गए बिंदुओं और सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है।

गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार सुबह करीब छह बजे दिल्ली जाने के लिए निकले थे। गगवाना के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी पर पीछे से गोली चलाई और कुछ देर पीछा करने के बाद भाग गए। गुप्ता के चालक ने कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी रोकी और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

इसकी सूचना मिलने पर उच्चाधिकारी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। गुप्ता ने पुलिस को बताया कि गोली गाड़ी के चालक की ओर पीछे बाहर की तरफ लगी है।

गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ''ये मुझ पर जानलेवा हमला था। मैं मांग करता हूं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं उनको गिरफ्तार किया जाए।''

उल्लेखनीय है कि हिंदू सेना के अध्यक्ष गुप्ता ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की चर्चित दरगाह को हिंदू मंदिर घोषित करने की मांग करने वाली याचिका अजमेर की एक अदालत में दायर की है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि 'जहां दरगाह बनाई गई वहां एक शिव मंदिर था।' और मंदिर का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। इस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Google News Telegram Bot
Download ios app