देश की खबरें | नोएडा : शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा (उप्र), 14 जनवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती ने ‘लिव इन’ में रह रहे व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर-126 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सोमवार रात को एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दीदार नामक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा दिया तथा उसके साथ काफी दिनों तक ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी पर उसे नोएडा के एक होटल में ले जाकर यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उससे शादी करने से इनकार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (शादी का वादा करके यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बालियान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, लेकिन उसकी तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)