बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम समय में 6-3, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की।
दूसरे सेट में नडाल जब सेट जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तब जेयर को तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। वह तीसरे सेट में भी ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में नाकाम रहे।
स्पेन के 34 साल के नडाल ने इस मैच के दौरान कमर की समस्या का कोई संकेत नहीं दिया जिसके कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की उनकी तैयारी प्रभावित हुई है। वह पिछले हफ्ते एटीपी कप में स्पेन की ओर से नहीं खेले जबकि अभ्यास के दौरान भी कमर में जकड़न से परेशान थे।
नडाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिछले 15 दिन मेरे लिए काफी कड़े रहे। कमर को लेकर समस्या थी। मुझे आज बचना था और मैंने वही किया। मुझे सीधे सेटों में जीत की ही जरूरत थी।’’
एटीपी कप का खिताब जीतने वाली रूस की टीम के खिलाड़ी हालांकि अच्छी फॉर्म में दिखे। चौथे वरीय डेनिल मेदवेदेव ने वासेक पोसपिसिल को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अपनी लगातार जीत के क्रम को 15 मैचों तक पहुंचाया जबकि सातवें वरीय आंद्रेय रूबलेव ने यानिक हेंफमैन को 6-3, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।
महिला एकल में गत चैंपियन सोफिया केनिन ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।
अमेरिका की 22 साल की खिलाड़ी सोफिया ने आस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक और दुनिया की 133वें नंबर की खिलाड़ी मेडिसन इंगलिस को मेलबर्न पार्क में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया।
मेडिसन को टूर स्तर के मुकाबलों में अब भी पहली जीत की तलाश है। उन्होंने इस स्तर पर अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारे हैं।
सोफिया ने मैच के बाद कहा, ‘‘बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं लेकिन जीत तो जीत होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले दौर का मुकाबला था इसलिए बेशक मैं नर्वस थी।’’
पिछले साल मेलबर्न में फाइनल में सोफिया के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेत गरबाइन मुगुरुजा भी रूस की मार्गरिटा गैसपेरिन को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रही।
मुगुरुजा ने दूसरे सेट में सिर्फ 11 अंक गंवाए और नौवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कभी पहले दौर का मुकाबला नहीं गंवाने का अपना क्रम बरकरार रखा।
दो बार की आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और पिछले साल अमेरिकी ओपन की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका को सांस लेने में तकलीफ के कारण दूसरे सेट के दौरान कोर्ट पर उपचार कराना पड़ा और बाद में अमेरिका की जेसिका पेगुला ने उन्हें 7-5, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन हफ्ते के पृथकवास से गुजरने वाली पॉला बेडोसा मैच जीतने के लिए सर्विस करने के बावजूद रूस की क्वालीफायर ल्युडमिला सेमसोनोवा के हाथों 6-7, 7-6, 7-5 से हार गई।
स्पेन के 17 साल के कार्लोस अल्कारेज 2014 आस्ट्रेलियाई ओपन में जीत दर्ज करने वाले थनासी कोकिनाकिस के बाद ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बने। थनासी ने जब मुकाबला जीता था तब उनकी उम्र अल्कारेज से एक दिन कम थी।
अल्कारेज ने नीदरलैंड के 25 साल के बोटिक वान डि जेंडचुप को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
आस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक एलेक्सेई पोपिरिन ने 13वें वरीय डेविड गोफिन को पांच सेट में 3-6, 6-4, 6-7, 7-6, 6-3 से हराकर बाहर किया।
सोलह साल की कोको गॉफ ने महिला एकल में जिल टेचमैन को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
अमेरिका की 20 साल की आन ली ने 31वें नंबर की झेंग शुआई को सिर्फ 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराकर सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। आन ली की विश्व रैंकिंग 69 है और वह अपने सिर्फ तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं।
आन ली पिछले हफ्ते मेलबर्न पार्क में तैयारी टूर्नामेंट के दौरान अजीब उपलब्धि के बाद टूर्नामेंट में उतरी हैं। आन ली ने ग्रेम्पियंस ट्रॉफी का खिताब एनेट कोनटावीट के साथ साझा किया था क्योंकि आस्ट्रेलियाई ओपन से ठीक पहले खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए आयोजकों ने फाइनल का आयोजन नहीं करने का फैसला किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)