चेन्नई, 12 अगस्त सतर्कता निदेशालय ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के एक पूर्व विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस मामले के संबंध में कई स्थानों पर छापेमारी भी की।
सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अनुसार, नामक्कल के पूर्व विधायक केपीपी भास्कर ने आय से लगभग 4.72 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 315 प्रतिशत ज्यादा है।
डीवीएसी के मुताबिक, 11 अगस्त 2022 की प्राथमिकी में भास्कर को पहले और उनकी पत्नी उमा को दूसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार, भास्कर के पास ‘‘अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 4,72,23,539 रुपये की संपत्ति थी, जो आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है।’’ भास्कर 2011 से 2021 तक विधायक थे।
प्राथमिकी में कहा गया है कि आय से अधिक संपत्ति की राशि (4.72 करोड़ रुपये) और प्रतिशत (315 प्रतिशत), दोनों का मूल्य अनुमानित है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीवीएसी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नामक्कल में 24 परिसरों तथा मदुरै और तिरुपुर में एक-एक परिसर में तलाशी ली गई। अधिकारियों के मुताबिक, मामले में जांच जारी है।
भास्कर से पहले सतर्कता विभाग के सी वीरमणि और एस पी वेलुमणि सहित अन्नाद्रमुक के कई अन्य नेताओं के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)